दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत पांच नामजद

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर स्विफ्ट कार और नकदी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। जसपुर खुर्द निवासी अर्शी मलिक पुत्री स्व. हामिद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 28 नवंबर 2020 को मीरगंज, बरेली निवासी एहसान पुत्र मरगूब के साथ हुआ था। ससुराल वाले कम दहेज के ताने देकर उसे प्रताड़ित करने लगे।

वह दहेज में कार स्विफ्ट डिजायर की मांग करने लगे। उसने ऑपरेशन से एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका खर्चा 38 हजार रुपये भी उसके मायके वालों ने वहन किया। 29 मार्च 2023 को कार व नकदी की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि 06 अप्रैल को पति व ससुरालियों ने उसके मायके में आकर उसके साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने पति एहसान, देवर आसिफ, सास शकीला, ननदे शाईस्ता व शगुफ्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119