बागेश्वर : भारी वर्षा के कारण घटना में पांच लोगों की मकान के अंदर दबकर मौत

बागेश्वर। कपकोट विकासखण्ड ग्राम पौंसारी में गुरुवार की रात्रि भारी वर्षा के कारण जनहानि एवं मकान क्षतिग्रस्त हुए। घटना में पांच लोग मकान के अंदर दबकर मर गए। इसके अलावा ग्राम बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन से भरी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के 13 बकरियां व अन्य पशु हानि की ख़बर है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंची।
जिल में पिछले कुछ राहत के बाद एक बार फिर आफत की बारिश बरस के आई। गुरुवार मध्य रात्रि ग्राम पौंसारी के खाई जर तोक में बादल फटने से भरी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसके कारण दो परिवार प्रभावित हुए हैं। पहला परिवार के सदस्य 55 वर्षीय रमेश चंद्र जोशी (लापता) है। उनकी पत्नी 48 वर्षीय बसंती देवी का शव बरामद हुआ है। जबकि बेटा 12 वर्षीय गिरीश (लापता) है। वही 15 वर्षीय बेटा पवन को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया है।
दूसरे परिवार के सदस्य पूरण जोशी (लापता) है। उनकी 65 वर्षीय मां बचुली देवी (शव बरामद) हुआ है। अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया में ऑडियो जारी कर दी गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पहले से पहुंचे विधायक सुरेश गढ़िया एसडीआरएफ की टीमों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे हुए थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां टीमों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com