छात्रा के फेल होने पर पांच युवकों ने एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक को पीटा
काशीपुर। छात्रा के फेल होने पर पांच युवकों ने एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक की पिटाई कर दी। इतना ही उन्होंने टीचर से अभद्रता की और पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कविनगर निवासी राकेश कश्यप की पत्नी रीता कश्यप ने पुलिस को तहरीर दी।
कहा कि उसका बेटा लक्ष्य कुमार निजी विद्यालय में अध्यापक था। चार माह पहले उसने दूसरे स्कूल में नौकरी शुरू कर दी है। जहां पर वह पहले पढ़ाता था, उस स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा रसायन विज्ञान के पेपर में फेल हो गई थी। इससे छात्रा का परिचित उदय सरकार उसके बेटे लक्ष्य कुमार से रंजिश रखने लगा। वह उसे समय-समय पर धमकाता था। पांच अक्टूबर को उसका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था। चैती मंदिर के पास घात लगाये बैठे उदय सरकार, अजय और 3 अन्य लोगों ने लक्ष्य को घेर लिया और मारपीट की। आरोपियों ने गाली गलौच भी की। आरोपियों ने उसके बेटे की पिटाई का वीडियो बना लिया। मामले में कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की, लेकिन थाने में समझौता हो गया। 21 अक्टूबर को फिर से उदय व उसके साथियों ने लक्ष्य की पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया है। मां का आरोप है कि अजय, कुनाल ठाकुर, आरू, राजा ने लक्ष्य की पिटाई का वीडियो वायरल किया। तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com