भोजन माता संगठन ने सम्मेलन को बनाई रणनीति
पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन की बैठक रामलीला मैदान में की गई। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए और मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी को सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे।
संगठन की जिला अध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में भोजन माता यूनियन की मांगों को लेकर चर्चा की गई जिसमें न्यूनतम मानदेय 15000, साल भर का पूरा मानदेय, सरकार द्वारा भोजन माताओं का बीमा कराए जाने, भोजन माताओं से सफाई न कराए जाने की बात कही गई। यूनियन की अध्यक्ष भंडारी ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को निमंत्रण देने के लिए एक शिष्टमंडल देहरादून जाएगा। बैठक में सचिव सुनीता जोशी, जिला उपाध्यक्ष रेनू भंडारी, कोषा अध्यक्ष सरोज कापड़ी, ललिता देवी, सुमित्रा देवी, जानकी पंत, नंदा देवी, इंदिरा देवी, मानसी देवी, बसंती देवी, पार्वती देवी सहित कई भोजन माता है मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com