दहेज के खातिर महिला ने छत से कूदकर दी जान-

खबर शेयर करें

गदरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद यासीन ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री शबा परवीन का निकाह एक मार्च को स्वाले नगर थाना किला जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी मुशीर सुल्तान नामक युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से कराया। बताया जा रहा है कि शादी में लगभग 24 लाख रुपए नगद दिए गए। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसे लोभी ससुरालियों ने फॉच्यूनर कार की खातिर बुरी तरह प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। मामला अत्यधिक बढऩे पर दो दिन पूर्व नवविवाहिता ने इस मामले की शिकायत मायके वालों से करते हुए अनहोनी की आशंका जताई। विवाहिता के पिता मामला गंभीर देख वह पुत्री को साथ लेकर वापस घर लौट आए।

पिछले दो दिनों से दहेज के इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी। इसी बीच बुधवार की रात्रि नवविवाहिता ने अपने ही दो मंजिला मकान की छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। मृतिका के परिजनों का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई मोबाइल फोन पर मृतका अपने पति से बात कर रही थी। वह उसे लगातार धमका रहा था। इसी से परेशान विवाहिता ने छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना को लेकर मायके पक्ष तथा उनके संबंधियों समेत शहर के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119