वन दरोगा का शव विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

खबर शेयर करें

-कल्याणपुर वन चौकी में तैनात थे, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

कोटाबाग के देचौरी रेंज अंतर्गत कल्याणपुर वन चौकी में तैनात वन दरोगा का शव उनके विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान 46 वर्षीय पूरन चंद्र आर्या, पुत्र कुंदन राम आर्या, निवासी शांतिपुरी नंबर तीन के रूप में हुई है। उनके पुत्र आयुष आर्या ने बताया कि बुधवार को पिता से सामान्य बातचीत हुई थी, लेकिन अगले दिन सहकर्मियों का फोन आया कि “आपके पापा दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।” सूचना पर पहुंचने पर वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां पूरन चंद्र बिस्तर पर मृत अवस्था में मिले।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

बताया गया कि लगभग छह माह पूर्व ही उनका तबादला तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज, लालकुआं से देचौरी रेंज में हुआ था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनन प्रभावित क्षेत्रों में मिलेगा विकास का लाभ: डीएम रयाल

शुक्रवार दोपहर गौला नदी के इमलीघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिजन, विभागीय सहयोगी और ग्रामीण मौजूद रहे।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सीता देवी, पुत्र आयुष और पुत्री आकृति का रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119