पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल कांग्रेस से इस्तीफा देकर लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव-
मोटाहल्दू(नैनीताल)। सोमवार को कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी को लालकुआं विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करने का ऐलान हुआ, इससे दुर्गापाल व हरेंद्र बोरा के समर्थको में आक्रोश फैल गया। मंगलवार की प्रातः सैकड़ो समर्थक हरीश चंद्र दुर्गापाल के हल्दूचौड़ स्थित आवास पर पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुर्गापाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निवेदन किया। करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत में चोरगालिया, गौलापार, बरेली रोड, लालकुआं व बिदुखत्ता के समर्थको ने दुर्गापाल को समर्थन देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात कही। उसके बाद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने कहा कि उन्होंने हमेसा कांग्रेस के लिए काम किया है। यदि समर्थक चाहते हैं वह निर्दलीय चुनाव लड़ें तो चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है। इस दौरान वह कई बार भावुक हो गए।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी व उनके पति समर्थको के साथ उनके आवास पर पहुंच गये। लेकिन दुर्गापाल समर्थकों ने उनका मुख्य द्वार बंद कर दिया। संध्या डालाकोटी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने दुर्गापाल व हरेंद्र बोरा के पक्ष तथा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारे लगाए। जब काफी देर तक समर्थको ने संध्या डालाकोटी को दुर्गापाल के घर में घुसने नहीं दिया। उसके बाद संध्या डालाकोटी और उनके पति कांग्रेसी नेता किरन डालाकोटी समर्थको के साथ गेट के धरने पर बैठ गए। इधर गेट के अंदर दुर्गापाल ने कार्यकर्ताओ से रायसुमारी के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उसके बाद संध्या डालाकोटी समर्थको के साथ वापस चली गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com