पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी
हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को रोजाना नए-नए झटके लग रहे है, अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। गोपाल रावत ने बताया कि वह मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी में ना तो संगठन एकजुट है और ना ही आपसी तालमेल बन पा रहा है, इसलिए वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ऊंचाइयां छू रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी की नीति और रीतियों में मतभेद देखा जा रहा है, जिसके चलते पार्टी हासिये पर चली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दिया है। रावत ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को त्यागपत्र भेज दिया है, जल्द ही वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com