ग्रेटर नोएडा में 460 करोड़ रुपये की जमीन से अतिक्रमण हटाया

खबर शेयर करें

-2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया

नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने गांव सुनपुरा में करीब 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया। प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।.

प्राधिकरण ने बताया कि इस जमीन की कीमत 460 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बीडीसी बैठक में छाए बिजली पानी सड़क पेयजल के मुद्दे

इसने कहा कि जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.जी. रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।.

जीएनआईडीए ने एक बयान में कहा, ‘‘ ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव में कुछ कॉलोनाइर ने अधिसूचित क्षेत्र (खसरा नंबर-403, 405, 406, 407, 408, 410, 411, 438, 444, 401, 434, 435, 442 व 430 आदि) में चारदीवारी बनाकर अवैध रूप से भूखंड बेचना शुरू कर दिया था। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।’’.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोदी को नेता चुनने के लिए आज होगी राजग संसदीय दल की बैठक

इसने कहा, ‘‘ मंगलवार को प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय थाना पुलिस की मदद से टीम ने इन खसरा नंबरों की लगभग 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119