21 से 23 सितंबर तक पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ थराली दौरे पर

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। विधानसभा क्षेत्र के दौरे में आंशिक संशोधन किया गया हैं।इस आशय की जानकारी देते हुए थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 20 सितंबर को जिला मुख्यालय मे दिशा की बैठक में सिरकत करने के बाद 21 सितंबर को नारायणबगड़, थराली में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए रात्रि विश्राम ग्वालदम में ही करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सोशल मीडिया पर रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें कार्यकर्ता : सीएम धामी

22 को सांसद ग्वालदम से चिड़िगा होते हुए देवाल पहुंचेंगे। जहां से वें खेता मानमती क्षेत्र के बजाय वें हाटकल्याणी, उलंग्रा, कांडेई, ल्वाणी,मुंदोली,लौहाजंग,कुलिंग होते हुए लाटू धाम वांण पहुंचेंगे। यहां पर पूजा अर्चना करने के साथ ही आम जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे। इसके बाद वें वहां से लौट कर रात्रि विश्राम थराली के वनरढोन में अलकनंदा भूमि वन संरक्षक के बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 सितंबर को वें थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल प्रकरण : पार्टी करने वाले पीजी डॉक्टर निष्कासित, कई पर जुर्माना

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119