गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को बताए सफलता के सूत्र
भीमताल, 30 अक्टूबर।
“कभी-कभी एक सफलता की कहानी सैकड़ों सपनों को जगाने के लिए काफी होती है।”
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित प्रेरणादायक एलुमनाई इंटरैक्शन सत्र में 2019–2023 बैच के पूर्व छात्र कृतिक मनराल, जो वर्तमान में गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अंकुर बिष्ट द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मि. कृतिक मनराल का परिचय कराते हुए उनके छात्र जीवन से लेकर गूगल तक की प्रेरक यात्रा को रेखांकित किया।
सत्र के दौरान मि. मनराल ने छात्रों को कंपिटिटिव प्रोग्रामिंग (CP) के महत्व पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अपने लॉजिकल व प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने डेटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिदम (DSA), सिस्टम डिजाइन और अन्य तकनीकी क्षेत्रों पर एक स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया।

उन्होंने रिज्यूमे बिल्डिंग, करियर ग्रोथ और टेक इंडस्ट्री की चुनौतियों पर उपयोगी सुझाव भी साझा किए।
गूगल में अपने इंटरव्यू अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा—
“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से नौकरी बाजार को बदल रहा है, लेकिन यदि आप अच्छे प्रॉब्लम सॉल्वर हैं, तो आपके लिए हमेशा अवसर रहेंगे और आपकी स्किल्स की मांग बनी रहेगी।”
मि. मनराल ने विश्वविद्यालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने उन्हें न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान किया बल्कि एक बेहतर इंसान बनने की दिशा भी दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत मि. कृतिक मनराल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक साबित हुआ और उन्हें अपने सपनों को समर्पण, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ साकार करने की प्रेरणा मिली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

आग से झुलसकर शिक्षिका की संदिग्ध मौत -मां ने शव लेने से किया इनकार, पड़ोसियों ने निभाया अंतिम संस्कार का फर्ज
हर नागरिक को तय समय में मिले सेवा का अधिकार, हीला-हवाली असहनीय : डीएम अंशुल
कार्यभार संभालते ही SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन -SOG और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार