पेट्रोल पंप में हुई लूट का खुलासा -मुठभेड़ के बाद लूट में लिप्त चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार


पुलिस ने नगर के रुद्रपुर रोड स्थित इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप किच्छा हुई लूट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
मुठभेड़ के दौरान एक युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं आरोपियों से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है। बीती 26 अप्रैल को रुद्रपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर छह बदमाशों ने तमंचों के बल पर पंप कर्मियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की छानबीन शुरू कर दी थी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर झनकट में पुलिस ने सभी आरोपियों की घेराबंदी कर ली। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायर में सूरज उर्फ माफिया निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा के पैर में गोली लगी है। उसका सीएचसी नानकमत्ता में उपचार चल रहा है।
मुठभेड़ में पुलिस टीम ने साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत, मोहित पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक, राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत, हरेंद्र उर्फ बिटटू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई 34 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। वहीं उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com