नगर निगम परिसर में आज से चार दिवसीय स्वदेशी दीवाली मेला शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम परिसर में सोमवार से चार दिवसीय स्वदेशी दीवाली मेला शुरू हो गया। मेयर गजराज बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों का महत्व लगातार बढ़ रहा है।

मेले को सफल बनाने के लिए नगर निगम ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किए हैं, ताकि उनके हस्तनिर्मित उत्पादों को मंच मिल सके। मेले में घरेलू सजावट का सामान, त्योहारों से जुड़ी वस्तुएं और हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें महिलाओं ने स्वयं तैयार किया है। मेले का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक ईश्वर रावत सहित निगम कर्मी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119