स्टोन क्रशर और अवैध खनन में लिप्त चार डंपर सीज

खबर शेयर करें

राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को एसडीएम राकेश चंद तिवारी और उपनिदेशक खनन अमित गौरव के नेतृत्व में छापेमारी की। एक स्टोन क्रशर और अवैध खनन में लिप्त चार डंपर को सीज कर दिया।  एसडीएम और जिला खनन उपनिदेशक के नेतृत्व में टीम काशीपुर बन्नाखेड़ा के भीकमपुरी रोड स्थित बाबा स्टोन प्रोडक्ट्स पर पहुंची। वहां टीम ने स्टोन क्रशर की जांच की।

स्टोन क्रशर स्वामी की ओर से मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते टीम ने स्टोन क्रशर को सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान अवैध खनन सामग्री ले जा रहे चार डंपर को भी टीम ने सीज किया। एसडीएम ने बताया कि स्टोन क्रेशर स्वामी को पहले भी कई बार स्टोन क्रशर की चारदीवारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसने चारदीवारी नहीं की। जिसके चलते कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119