हल्द्वानी में प्रशासन ने दूसरे दिन सील किए गए चार मदरसे

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रशासन की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे 4 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चारों मदरसों को तालाबंदी कर सील कर दिया गया है।अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम वनभूलपुरा पहुंची। इस दौरान बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की गई। जांच के दौरान उजाला नगर, गौजाजाली व जवाहर नगर में चार मदरसा संचालक मदरसा बोर्ड में मान्यता के दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

जिसके चलते पुलिस व प्रशासन की टीम ने चारों मदरसों को सील कर दिया। एडीएम विवेक राय ने बताया कि रविवार को 13 मदरसों व एक मदरसे पर चल रहे गोदाम के खिलाफ कार्रवाई की गई था। प्रशासन हल्द्वानी में अब तक में 18 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। आगे भी जिले के दूसरे क्षेत्रों में बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119