महिला से धोखाधड़ी करने के मामले में चार लोगों पर मुकदमा

खबर शेयर करें

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मोहल्ला खताड़ी निवासी शबनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों आसमा पत्नी हाफिज असलम निवासी टाण्डा बादली कच्ची  मस्जिद के पास रामपुर,मिसबाबुल हक पुत्र हाफिज असलम,फैजान पुत्र हाफिज रहमान,अब्दुल रहमान पुत्र जमील निवासी राहुपुरा, टाण्डा बादली के द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।

उन्होंने बताया कि मिसबाबुल हक़ ने खुद को रिलायन्स जीओ मार्ट का मैनेजर और आसमा , फैजान व अब्दुल रहमान द्वारा खुद को रिलायन्स जीओ मार्ट का एजेन्ट बताया गया।पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उससे कम्पनी में रुपया लगाने और कम्पनी द्वारा रुपये का 5 प्रतिशत लाभ प्रत्येक माह दिये जाने का लालच देकर उससे 4,62,000 रुपये ठग लिए।बताया कि दिए गए रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने  गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी शबनम के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में टांडा जिला रामपुर निवासी आसमा,मिसबाबुल हक़,फैजान और अब्दुल रहमान के खिलाफ धारा 420,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119