गदरपुर की चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव-
रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर स्कूलों में जांच के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। सोमवार को जीआईसी दिनेशपुर की पांच छात्राएं लैब की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जबकि सामिया लेक में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। काफी समय से स्कूलों और कॉलेजों में आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच के लिए शासन स्तर से निर्देश आए थे।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसको अमल में लाते हुए स्कूल-कॉलेजों को कोरोना की जांच कराई जा रही है। जिसके तहत गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में जीआईसी स्कूल में 800 छात्राओं की जांच कराई गई थी। जिनमें से चार छात्राएं एक 13 वर्ष, 17 वर्ष और तीन 16 वर्ष छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को आईसोलेट कराया गया है। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल ने बताया कि सभी को होम आइसोलेट कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com