मधुमक्खियों के हमले में चार छात्र घायल


हल्द्वानी। काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग पर पसौली के पास मधुमक्खियों के झुंड ने चार छात्रों को घायल कर दिया। घायलों में एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे राह चलते व्यक्ति ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे मधुमक्खियों ने पाल कॉलेज के चार छात्रों विवेक 19 वर्ष पुत्र राजू रिकोटिया निवासी धारचूला, करण सिंह, शुभम, समांक्ष, जोकि बीएससी के छात्र हैं, उन पर हमला कर दिया।
चारों युवक मधुमक्खियों से जान बचाते हुए इधर-उधर भागने लगे, जिसमें विवेक के शरीर में सैकड़ों मधुमक्खियों ने काट दिया और वह बेहोश हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी जान बचाकर भाग गये, उन्हें भी मधुमक्खियों ने काटा है। गंभीर रूप से घायल विवेक को गायत्री एकेडमी स्कूल के टीचर प्रशांत आर्या ने अपने वाहन से बेस अस्पताल में भर्ती कराया। विवेक का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ कार से पसौली घूमने गए थे, जैसे ही पसौली के पास कार से बाहर निकले, अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इधर प्रशांत ने बताया कि पसौली के पास सड़क के किनारे पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है, इससे पहले भी मधुमक्खियां कई लोगों पर हमला कर चुकी हैं। चिकित्सकों के अनुसार विवेक की हालत में अब सुधार है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com