ज्वैलरी शोरूम में खरीदारी के बाद 2 लाख 35 हजार की धोखाधड़ी
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी शोरूम में 2 लाख 35 हजार की खरीदारी के बाद भुगतान न कर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अज्ञात दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसना डायमंड एंड ज्वेलरी शोरूम के स्वामी संजीव जैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती 26 जून को उनके शोरूम में एक महिला और पुरुष आए। उन्होंने 2 लाख 35 हजार की गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी खरीदी।
जिसका पेमेंट वह ऑनलाइन करने लगे। उन्होंने कहा कि शोरूम का खाता ऑनलाइन शो नहीं हो रहा है। जिस पर प्रतिष्ठान के मैनेजर न उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को कहा। मैनजर के नंबर पर ट्रांजेक्शन सक्सेफुल का मैसेज आ गया, लेकिन खाते में रकम नहीं आई। मैनेजर ने खाते में रकम आने तक रुकने को कहा। काफी देर इंतजार के बाद भी जब पैसा अकांउट में नहीं आया तो उसने स्क्रीनशाट को सही मानकर उन्हें सामान दे दिया। पेमेंट न होने पर ज्वेलरी का बिल भी नहीं काटा कोतवाल उमेश मलिक ने बताया वह मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com