फाइनेंस कम्पनी में रकम दोगुनी करने के नाम पर दो लोगों से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक फाइनेंस कम्पनी में रकम दोगुनी करने के नाम पर दो लोगों ने 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर डाली। पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।थाना आईटीआई के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी लाखन सिंह पुत्र स्व. जयराम सिंह ने कोर्ट को दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि थाना भगतपुर के ग्राम मानपुर महेशपुरा खेम उसके भांजे तेजपाल सिंह पुत्र स्व. लल्लू सिंह ने तेजपाल सिंह ने अपने ही गाँव के निवासी गुरूदेव पुत्र करतार सिंह से मिलवाया था। इस दौरान गुरूदेव ने उसे बताया कि वह एक फाइनेन्स कम्पनी माई एम्परर इण्डिया का डायरेक्टर है और उस कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करने पर तीन साल में दोगुनी रकम दी जायेगी। तुम्हें इस स्कीम की मेम्बरशिप लेनी पड़ेगी। उसने गुरूदेव पर विश्वास कर बीती 12 जुलाई 2019 को पांच लाख रुपये व 27 अगस्त 2019 को अपने पुत्र राहुल कुमार सिंह के नाम से एक लाख रुपये कम्पनी में इन्वेस्ट किये। कहा कि बाद में दढ़ियाल अड्डा, टाण्डा उज्जैन स्थित कम्पनी का कार्यालय बन्द मिला तो उसने गुरूदेव से सम्पर्क किया तो गुरूदेव ने बताया कि कम्पनी को चलाने वाले लोग कम्पनी बन्द करके भाग गये हैं तथा वह उसकी रकम वापस कर देगा।

कहा कि बाद में गुरूदेव ने 29 दिसंबर 2020 को 6 लाख का चेक दिया जो एमआईसीआर कोड फर्जी होने के कारण बाउंस हो गया। कहा कि जब उसने गुरूदेव से संपर्क किया तो उसने रकम वापस करने से मना कर दिया तथा गाली-गलौच करते हुए भविष्य में रकम मांगने पर जान से मारने की धमकीदी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 504, 506 अईपीसी में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119