सोशल मीडिया में दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी -आपत्तिजनक वीडियो और फोटो खींच कर रहा ब्लैकमेल
हल्द्वानी। सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद एक युवक से प्यार करना एक युवती को भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश के युवक ने युवती को झांसे में लिया और मिलने के होटल बुलाया। आरोप है कि युवक ने जबरन युवती से शारीरिक बल्कि उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी खींच लिए जिसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर अंकित नाम के युवक से हुई थी। अंकित मूलरूप से यूपी का रहने वाला है। आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और झांसे में लेकर एक दिन उसने प्यार का इजहार किया और मिलने की इच्छा जताई, लड़की ने हां कर दी। कुछ समय पहले लड़का मिलने के लिए हल्द्वानी आया और लड़की फोन कर एक होटल में बुलाया। जहां उसने जबरन युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसने वीडियो व फोटो भी खींच लिए। जिसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा।
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश दबिश दी जा रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता
नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज