गौला खनन संघर्ष समिति ने संभागीय परिवहन अधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी एवं एआरटीओ विमल पांडे को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में फिटनेस के रूप में लिया जा रहा ग्रीन टैक्स, ट्रैक्टर ट्राली में एक टैक्स ,गाड़ियों की सिलेंडर अवधि बढ़ाने ,तथा जीपीएस का विरोध को लेकर ज्ञापन दिया । लाल कुआं गेट अध्यक्ष जीवन कबडवाल और शीश महल गेट अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने परिवहन विभाग द्वारा जो वाहन स्वामीयो के ऊपर बे फालतू का लोड पड़ रहा है उस पर विस्तृत चर्चा की। आरटीओ संदीप सैनी ने खनन समिति की बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा करने का भरोसा वाहन स्वामियों को दिया। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक रमेश चंद्र जोशी विरेंद्र दानू ,राजू चौबे ,रमेश जोशी , मनोज दानू, मनोज बिष्ट, वीरेंद्र दानू ,पंकज दानू, रवि कबडवाल , गुड्डू बिरखानी, पप्पू रावत ,रणजीत भंडारी, दिगंबर सिंह रावत, प्रधान विपिन जोशी, फहीम खान ,हरजीत सिंह, हिमांशु कबी दयाल, नवीन पाठक, सुरजीत सिंह,लक्ष्मी दत्त पांडे ,हरीश चंद्र पांडे ,कैलाश चंद पांडे, कुंदन सिंह कन्वाल, राजकुमार यादव ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट, पप्पू रावत, योगेश क्वात्रा, चंद्र प्रकाश जोशी, गिरीश जोशी, प्रमोद शर्मा, पप्पू सुनाल, संजय शर्मा, नवीन जोशी सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

उधर गौला खनन संघर्ष समिति के द्वारा राजपुरा गेट मैं अध्यक्ष विजय बिष्ट एवं मोटा हल्दु गेट का अध्यक्ष सुरेश जोशी राजपुरा महामंत्री दिगंबर रावत, लाल कुआं गेट प्रभारी मनोज बिष्ट को सर्वसम्मति से बनाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव

वाहन स्वामियों में भुवनचंद्र दुर्गापाल, विक्की पाठक, राजू चौबे, कमल बिष्ट, अनिल पंथ , गोकुल भट्ट, राजू जोशी ,निरंजन जोशी , हेम जोशी , नरेश जोशी, रवि कबडवाल ,गोपाल तिवाड़ी, राजू फुलारा, मनोज जोशी, सुमित मिश्रा ,सुरेश गुरानी ,नरेंद्र उपाध्याय ,निरंजन जोशी सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शर्मनाक...मनचला अर्धनग्न होकर दौड़ा मासूम बच्ची के पीछे, किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुसी

सुरेश जोशी को अध्यक्ष एवं शेखर चंद्र कांडपाल को सचिव बनाया

मोटाहल्दू गेट में गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश जोशी को अध्यक्ष एवं शेखर चंद्र कांडपाल को सचिव मनोनीत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119