बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 24.79 लाख की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, एक आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

चौखुटिया/अल्मोड़ा। चौखुटिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 24 लाख 79 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अक्षय कुमार (21 वर्ष) पुत्र रवि शंकर, निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी, भांकरी पाली, फरीदाबाद (हरियाणा) बताया गया है। पुलिस ने साइबर ठगी के इस अंतरराज्यीय नेटवर्क की शृंखला का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।

मामला 7 मई 2025 का है, जब चौखुटिया निवासी रघुनाथ सिंह नेगी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें वीडियो कॉल कर बैंक खाते से संदिग्ध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का भय दिखाया। ठगों ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और नकली कोर्ट व थाने के दृश्य दिखाकर मानसिक दबाव बनाया। डर के माहौल में पीड़ित ने 24 लाख 79 हजार रुपये उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि -पेंशन में बढ़ोतरी सहित सात बड़ी घोषणाएँ

घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार तथा विवेचक उप निरीक्षक सचेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी जांच और सुरागरसी के आधार पर कार्रवाई की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार -₹1.31 लाख की बरामदगी

लगातार जांच के बाद पुलिस ने शनिवार 8 नवम्बर को फरीदाबाद से आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है तथा उनसे जुड़े बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच जारी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी को पहले ही दूसरे राज्य में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक सचेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक जोशी और कांस्टेबल हरीश पांडे शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को डिजिटल ठगी से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119