नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सभी चार सदस्यों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।रुड़की लक्सर कोतवाल की तहरीर पर चारों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर का नया मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो के खिलाफ चार-चार और बाकी दो पर पहले से तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
इसी साल जनवरी में पुलिस ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से कई कई लाख की ठगी करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया था। इसमें गिरोह के सरगना अब्दुल कादिर पुत्र शहीद हसन निवासी जैतपुर और उसके साथी सुल्तानपुर के दिनेश डोगरा पुत्र ब्रह्मपाल, खुर्शीद आलम चिश्ती पुत्र मकसूद हुसैन निवासी गली नंबर 1, बंदा रोड भारत नगर रुड़की तथा भगवानपुर थाने के लोदीवाला निवासी सौरभ कुमार बरवाल पुत्र रेशम सिंह जेल भेजे गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com