सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी, 4.22 लाख के गांजे के साथ दो चचेरे भाई गिरफ्तार


अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सल्ट पुलिस ने चिमटाखाल-मरचूला मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से गांजा की बड़ी खेप बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं और उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम ने चिमटाखाल के पास पिकअप (यूके01-सीए-0780) को जांच के लिए रोका। वाहन में सवार चालक विशाल सिंह और परिचालक भूरे ने वाहन में सब्जी होने की बात कही, लेकिन संदेह होने पर जब कट्टों को खोला गया तो उसमें से कुल 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 4.22 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। मामले में थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल सिंह (22 वर्ष) पुत्र चंद्रभान सिंह और भूरे (19 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र, निवासी ग्राम वजीरगंज रेहडिया, थाना वजीरगंज, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में रामनगर, नैनीताल) के रूप में हुई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमित जोशी, अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, हेड कांस्टेबल संजू कुमार और कांस्टेबल अमरेन्द्र कुमार शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com