60 कुंतल पास गाड़ी में दो सौ कुंतल वजन ढो रहे खनन वाहन -गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने आरटीओ व डीएलएम को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के द्वारा परिवहन अधिकारी को ओवरलोड के खिलाफ एक ज्ञापन दिया गया। इस समय जमरानी में जो पट्टे चल रहे हैं उनमें बहुत ज्यादा ओवरलोड आ रहा है 60 कुंतल पास गाड़ी में दो-दो सौ कुंतल तक का वजन वाहन ढोल रहे हैं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति द्वारा तीन सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। कई वाहन दो जगह रजिस्ट्रेशन दिखा रहे हैं उनका फिटनेस नहीं हो पा रहा है वेरी पढ़ाव खुरपिया फार्म में सप्ताह में तीन दिन वाहनों का फिटनेस सेंटर खोलने के लिए परिवहन अधिकारी से निवेदन किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रभागीय लौंगीग अधिकारी निगम को चार सूत्री मांग को लेकर विज्ञापन दिया गया। जिसमें गौला में चल रहे वाहनों का वजन 108 कुंन्टल हो उसके अतिरिक्त जो वजन आए उसमें ₹50 की पैनाल्टी ली जाए।

वाहनों का वजन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार तय किया जाए ।कांटे का स्टाफ हर 15 दिन में बदला जाए ।निगम के सॉफ्टवेयर में जो अवकाश सेफ किया गया है उसके अतिरिक्त अवकाश होने पर 108 कुंतल से अधिक वजन आने पर उन वाहनों की अगले कार्य दिवस पर निकासी बंद करने का प्रावधान मैन्युअल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, महामंत्री जीवन कबडवाल,इन्द्र सिंह नयाल, रमेश चंद्र काण्डपाल, नवीन जोशी, महेश पांडे, लक्ष्मी दत्त पाण्डे आदि महान स्वामी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119