गौला वाहन स्वामियों ने विधायक आवास में दिया धरना -स्टोन क्रशरों के खरीद रेट पूर्ववत करने तथा उसकी लिस्ट मुख्य द्वार पर चश्पा करने की मांग

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। क्षेत्र के स्टोन क्रशरों के खरीद रेट पूर्ववत करने तथा उसकी लिस्ट मुख्य द्वार पर चश्पा करने की मांग को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के तत्वावधान में वाहन स्वामियों ने विधायक आवास में धरना दिया। 

विधायक निवास में धरना दे रहे गौला नदी से जुड़े वाहन स्वामियों का कहना था कि विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया था कि सभी स्टोन क्रेशर स्वामी अपने प्रतिष्ठान में घटाएं हुए रेट पूर्ववत करते हुए उक्त सूची नोटिस बोर्ड में चश्पा कर देंगे। परंतु इसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रेशरों ने लिस्ट चस्पा नहीं की। जिसके चलते वाहन स्वामी विधायक डॉ बिष्ट के घर पहुंच गए और उन्होंने विधायक आवास में धरना दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुखानी क्षेत्र से सरिया चोरी करने वाला पकड़ा

समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक अपने रेट लिस्ट नोटिस बोर्ड में चश्पा नहीं करते हैं, तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस संबंध में विधायक डॉ बिष्ट से दूरभाष पर सम्पर्क नहीं हो सका है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोकतंत्र में लोकलाज जरूरी -नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अराजकता पर सांसद भट्ट ने चिंता जताई

वाहन स्वामियों में अध्यक्ष रमेश जोशी, राजू चौबे, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, भगवान धामी, रमेश चंद्र, इंदर सिंह नयाल, हरीश कांडपाल, विजय खोलिया, रमेश कांडपाल, लक्ष्मी दत्त जोशी और सुभाष शर्मा सहित भारी संख्या में गाड़ी स्वामी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119