गौला खनन संघर्ष समिति की बैठक मोटाहल्दू में- खनन व्यवसाय को लेकर जताई चिंता

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन संघर्ष समिति की एक बैठक मोटाहल्दू में हुई। जिसमें सैकड़ों वाहन स्वामियों ने भाग लिया। खनन कारोबार में हो रही अनियमितता को देखकर वाहन स्वामियों में एक चिंता का विषय बना हुआ है । सभी वाहन स्वामियों की राय लेकर एजेंडा तैयार किया गया। जिसमें रॉयल्टी व समतलीकरण एवं गड्ढे खोदने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे गौला एवं नंदौर के 10000 वाहनों एवं मजदूरों के रोजगार को सुचारु रखा जा सके।

गौला एवं नंदौर के वाहनों से ग्रीन टैक्स के नाम से लिया जा रहा अतिरिक्त कर समाप्त किया जाए। गौला के वाहनों का मॉडल नंबर ना देखकर पुरानी फिटनेस ली जाए। सभी वाहनों से एक ही पूर्व वाला फिटनेस टैक्स लिया जाए। ट्रैक्टर एवं ट्राली में एक ही फिटनेस एवं टैक्स होना चाहिए। उन्होंने सभी वाहन स्वामीयो से अनुरोध किया कि अभी अपनी गाड़ी रिलीज न करवाएं एवं गेट से फार्म नहीं लें।जो लेबर ड्राइवर बुलाएगा वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इन बातों पर विचार विमर्श करने के पश्चात गौला खनन संघर्ष समिति ने आने वाले 14 तारीख को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में एक सम्मेलन करने का निर्णय लिया और उसी दिन जुलूस के माध्यम से डीएम को ज्ञापन देंना तय किया गया। गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि सभी वाहन स्वामी, मजदूर, मिस्त्री जितने भी गौला से संबंधित जुड़े हुए लोग हैं वह सभी इस महासम्मेलन में आएंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बैठक में लाल कुआं के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, इंदर सिंह बिष्ट, प्रधान हरीश विरमानी देवेंद्र बिष्ट ,ललित मोहन भट्ट,जीवन बोरा, गुड्डू बिरखानी, प्रवीण दानू, मनोज बिष्ट, बलवंत मेहरा, महेश शर्मा, पार्षद मनोज मठपाल, दिगंबर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह दानू ,भुवन चंद्र जोशी, मदन उपाध्याय, राजू चौबे, राजू जोशी, पंकज दानू, हरीश सुयाल सहित सभी 11 गेटों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119