गौला नदी अब चलेगी 13 दिन,चार लाख घनमीटर शेष

खबर शेयर करें


लालकुआं। गौला नदी में उपखनिज निकासी का लक्ष्य पूरा होने को है। बताया जा रहा है कि गौला नदी से अब 13 दिन और उप खनिज निकासी की जा सकती है। क्योंकि अब मात्र नदी से चार लाख घनमीटर चुगान का लक्ष्य ही बांकी बचा है।

जबकि एक दिन में 30 हजार घनमीटर चुगान हो रहा है। जिस हिसाब से अब 13 दिन ही नदी से चुगान हो सकेगा।  सोने की खान के नाम से जाने जाने वाली गौला नदी में इस बार केंद्रीय मृदा संरक्षण अनुसंधान केंद्र देहरादून की टीम द्वारा गौला नदी का सर्वे कर 32 लाख 97 हजार घनमीटर चुगान का लक्ष्य दिया था। होली के त्योहार से पहले तक गौला नदी से तकरीबन 29 लाख घनमीटर उपखनिज चुगान हो चुका है। जिसके बाद अब मात्र चार लाख घनमीटर उपखनिज ही बचा है। ऐसे में जब गौला नदी के 11 निकासी गेटों से साढ़े सात हजार वाहनों द्वारा प्रतिदिन तीस हजार घनमीटर चुगान किया जा रहा है। ऐसे में बांकी बचा चार लाख घनमीटर उपखनिज 13 दिन में समाप्त हो जाएगा। और गौला नदी बंद हो जाएगी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119