पंतनगर में युवती ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
पंतनगर। बुधवार सुबह पंतनगर क्षेत्र की चकफेरी कॉलोनी में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान दुर्गावती यादव (18) पुत्री हरिकेश यादव के रूप में हुई है। दुर्गावती के पिता पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेके पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के करीब छह बजे जब हरिकेश ड्यूटी से घर लौटे, तो दुर्गावती सो रही थी। पिता ने उसे उठाया, जिसके बाद वह घर के पीछे बने गोठ (बकरियां बांधने वाला कमरा) में चली गई।
काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजन देखने गए। वहां दुर्गावती साड़ी के फंदे से झूलती मिली। परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर विश्वविद्यालय अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दुर्गावती ने छठ पूजा पूरे उत्साह से मनाई थी और किसी तरह का तनाव नहीं था। घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नवागत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी के दर्शन कर संभाला नैनीताल जनपद का कार्यभार
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे द्वाराहाट, करेंगे महावतार बाबा की गुफा में ध्यान साधना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना