राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा में वृहद रोजगार मेला 8 नवंबर को

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर), अल्मोड़ा द्वारा आगामी 08 नवंबर (शनिवार) को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा में एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि मेले में 25 से अधिक नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन कंपनियों में लगभग 3400 रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी.टेक आदि शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। कुछ पदों हेतु कार्य अनुभव की आवश्यकता भी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को आवास, कैंटीन, यातायात एवं अन्य सुविधाएँ देय होंगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में मानसिक रूप से बीमार महिला ने फांसी लगाकर दी जान

उम्र सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष
वेतनमान: ₹10,000 से ₹50,000 प्रतिमाह (पद अनुसार)
कार्यस्थल: रुद्रपुर, दिल्ली, पंतनगर, नोएडा, गुरुग्राम एवं अल्मोड़ा

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

अभ्यर्थियों को रोजगार मेले हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 05962-298040 पर संपर्क किया जा सकता है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119