ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम से गोपाल अधिकारी जीत दर्ज बने प्रधान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम से प्रधान प्रत्याशी गोपाल अधिकारी ने 528 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन भट्ट को 188 मतों से हराया। कंचन भट्ट को 340 मत मिले जबकि रामलाल को 89 वोटो में ही संतोष करना पड़ा।

इस ग्राम पंचायत में टोटल 1001 मत पड़े जिसमें 44 वोट रद्द हो गए। जीतने के उपरांत गोपाल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र पंचायत के कार्यकाल में कई विकास कार्य किए, जिसका परिणाम है कि ग्रामीणों ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद देकर जीत दर्ज कराई है, उन्होंने कहा कि इस गांव के विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर केंद्र ने मांगी राज्य की सहमति -राज्य की सहमति के बाद जल्द शुरू होगा रेल लाइन पर काम
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119