गोपाल अधिकारी बने प्रधान संगठन के अध्यक्ष -प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने दीं शुभकामनाएं

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ग्राम प्रधान संगठन विकासखंड हल्द्वानी में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में ग्राम पंचायत हरिपुर तुलाराम- अर्जुनपुर गोरापड़ाव क्षेत्र के ग्राम प्रधान गोपाल अधिकारी ने जीत हासिल की है।

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा पाठक को 9 वोटो से पराजित किया। मंगलवार सुबह निर्धारित समय से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया। नामांकन पत्र की जांच के बाद मतदान शुरू हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल फोन गुम होने पर करें इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज

एक बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया था, इसके बाद हुई मतगणना में सभी 60 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से गोपाल अधिकारी को सर्वाधिक 27 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा पाठक को 18 वोट मिले। तारेश बिष्ट 15 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देहरादून में ‘नारी 2025’ रिपोर्ट पर बवाल, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने कंपनी को जारी किया नोटिस

निर्वाचित ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष को निवर्तमान ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी, ममता तिवारी, मनोज तिवारी, दीपा धामी, तुलसी बिष्ट, भुवन पवार, दलीप सिंह, तेज सिंह पवार, पीयूष जोशी, राजेंद्र जांगी समेत अनेक प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119