छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सख्त सरकार, चमोली प्रकरण के बाद सभी विद्यालयों में निगरानी व सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू
देहरादून। चमोली जनपद में छात्र-छात्राओं के यौन शोषण एवं छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशभर के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने और निगरानी व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर भी समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गौणा में अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी द्वारा छात्र-छात्राओं के यौन शोषण एवं छेड़छाड़ की घटना को अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मामले में कठोर कार्रवाई की गई है और आरोपी शिक्षक का अतिथि अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
डॉ. सती ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसके लिए अतिथि शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था की गई थी। यूनुस अंसारी का चयन अगस्त 2015 में राजनीति विज्ञान विषय में प्रवक्ता के रूप में किया गया था और उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज ईरानी, दशोली में तैनात किया गया था। नियमित शिक्षक नियुक्त होने पर फरवरी 2020 में उनका स्थानांतरण राजकीय इंटर कॉलेज गौणा में किया गया।
उन्होंने बताया कि हाल ही में आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आने के बाद तत्परता से कार्रवाई की गई और उनके सभी दस्तावेज चयन के समय प्रस्तुत नियमानुसार पाए गए थे। हालांकि, छात्रों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विभाग ने सख्त कदम उठाया है।
विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री: बरेली में दवा कंपनी पर मामला दर्ज
“विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य”- मुख्यमंत्री धामी