दमुवाढूंगा में नवरात्र से शुरू होगा GPS सर्वे, मिलेगा मालिकाना हक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी, 20 सितंबर। हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में वर्षों से प्रतीक्षित विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आगामी नवरात्र से क्षेत्र में डिजिटल GPS तकनीक (DGPS) के माध्यम से प्रारंभिक सर्वे कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस सर्वे के बाद क्षेत्रवासियों को घर और ज़मीन का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

शनिवार को हल्द्वानी में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने दमुवाढूंगा के स्थानीय निवासियों के साथ जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात की और सर्वे से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह भी मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूटी सवार तीन युवक पुल से गिरे, हालत गंभीर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सर्वे कार्य नवरात्र से शुरू किया जाए, साथ ही सर्वे टीम के लिए दमुवाढूंगा में एक कैम्प कार्यालय की स्थापना की जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे वार्ड-वार टीम बनाकर सरकारी सर्वे टीम को सहयोग दें। सर्वे के दौरान क्षेत्र में सीमांकन के लिए पिलर लगाने की प्रक्रिया भी चलाई जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीबीसी नैनीताल में हिंदी पखवाड़ा के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले 50 वर्षों की आबादी और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। इस कार्य में स्थानीय लोगों की सहमति भी आवश्यक होगी।

गौरतलब है कि दमुवाढूंगा क्षेत्र बेनाप भूमि (अप्रमाणित ज़मीन) पर बसा हुआ है और अब इसे रेवेन्यू एरिया घोषित करने की दिशा में सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए DGPS सर्वे के आदेश के बाद स्थानीय जनता में खुशी और उम्मीद का माहौल है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मेरा संसदीय क्षेत्र डेस्टिनेशन हब बनेगा: अजय भट्ट

दमुवाढूंगा की आबादी लगभग 40,000 है और यह नगर निगम के 3 वार्डों – 35, 36 और 37 में आता है। लंबे समय से यहां के लोग मालिकाना हक की मांग कर रहे थे। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लगातार प्रयासरत थे, और अब सरकार के निर्णय से क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119