कड़ी सुरक्षा के बीच नैनीताल में संपन्न हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा

खबर शेयर करें

नैनीताल, 21 सितम्बर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जनपद नैनीताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सतर्क निगरानी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं सुबह से ही सक्रिय नजर आए। उन्होंने नैनी वैली, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वीन पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मेरा संसदीय क्षेत्र डेस्टिनेशन हब बनेगा: अजय भट्ट

🔹 सुरक्षा प्रबंधन रहा चाक-चौबंद
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए थे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की DFMD, HHMD व फ्रिस्किंग प्रक्रिया के जरिए जांच की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दमुवाढूंगा में नवरात्र से शुरू होगा GPS सर्वे, मिलेगा मालिकाना हक

🔹 इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्ती
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस तथा अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहा।

🔹 खुफिया तंत्र रहा सक्रिय
जनपद की एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीमें दिनभर मुस्तैद रहीं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रहीं।

🔹 सोशल मीडिया पर भी नजर
प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या परीक्षा से संबंधित भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऑपरेशन रोमियो” के तहत महिला सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई -नशेड़ियों और अराजकतत्वों पर लगातार शिकंजा

🔹 SSP ने दी सख्त चेतावनी
SSP श्री मीणा ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सुरक्षा और अनुशासन के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी और पुलिस निरीक्षक समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119