ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में धूमधाम से मनाया “हिंदी दिवस” -हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

भीमताल। हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को ए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसने छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिताओं में अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ.एमसी लोहनी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने सांस्कृतिक समृद्धि और भाषाई गौरव से भरे दिन की रूपरेखा तैयार की। मुख्य आकर्षण दैनिक भास्कर के कुमाऊं ब्यूरो प्रमुख दया जोशी द्वारा दिया गया मंत्रमुग्ध कर देने वाला भाषण रहा। उत्सव में हिंदी स्वाद का तड़का लगाने के लिए एक जोशीली हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निर्णायक पैनल में तीन प्रतिष्ठित पत्रकार जिसमें दैनिक भास्कर के ब्यूरो दया जोशी, उत्तर उजाला के उपसंपादक व फास्ट न्यूज उत्तराखंड के संपादक ईश्वरी दत्त भट्ट, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश उपाध्याय रहे। प्रतिभागियों ने अपनी वाक्पटुता और हिंदी के प्रति जुनून का प्रदर्शन करते हुए इसे एक कठिन प्रतियोगिता बना दिया। गहन विचार-विमर्श के बाद हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान प्रेरणा गुरुरानी एक प्रतिभाशाली बीटेक सीएसई तृतीय वर्ष की छात्रा, दूसरा स्थान बीसीए तीसरे सेमेस्टर का होनहार छात्र ललित कैरा तथा तीसरा स्थान स्वर्ण शौर्यम स्वर्णकार पांचवां सेमेस्टर बीबीए का प्रतिभाशाली छात्र रहे। निर्णायक मंडल ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कहा कि यह हिंदी दिवस समारोह हिंदी भाषा के माध्यम से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था। कहा कि हमें अपनी भाषाई विविधता को अपनाना और उसका पोषण करना जारी रखना है। इस दौरान डॉ. संतोषी सेन गुप्ता, डॉ. निधि भट्ट पंत, डॉ. सोमेश शर्मा, डॉ. प्रकाश गरिया, डॉ फरहा खान, डॉ. आशीष, कमल सांगुड़ी, संदीप बिष्ट, दीक्षा तिवारी, कविता खाती, ईशा तिवारी, आलोक उपाध्याय, सुरभि सक्सेना, रामानुज तिवारी, भावेश जोशी आदि रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119