ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने आयोजित किया ‘संवाद 1.0’ सम्मेलन, शिक्षा के भविष्य पर हुई व्यापक चर्चा

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा ‘संवाद 1.0 – प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन हल्द्वानी स्थित आईटीसी फॉर्च्यून में किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर गहन संवाद स्थापित करना रहा, जिसमें हल्द्वानी क्षेत्र के लगभग 40 प्रतिष्ठित स्कूलों के करीब 80 प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और शिक्षाविद शामिल हुए।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ज्योति छाबड़ा ने शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और व्यावहारिक अनुभवों की भूमिका पर जोर देते हुए ग्राफिक एरा संस्थान की प्रेरणादायक यात्रा साझा की। उन्होंने छात्रों को इंटर्नशिप और लैब अनुभव उपलब्ध कराने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
वहीं, डॉ. हेमानी सेमवाल ने कार्यस्थल पर आध्यात्मिकता और वेलनेस की बढ़ती आवश्यकता पर विचार रखते हुए शिक्षक और छात्र दोनों के मानसिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान दिलाया।
सम्मेलन में उपस्थित शिक्षाविदों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों के कल्याण, अनुपस्थिति में कमी, अभिभावकों के साथ बेहतर संवाद, भावातीत ध्यान और व्यावहारिक शिक्षण पद्धति जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश बोरा ने किया।
‘संवाद 1.0’ एक सफल पहल के रूप में उभरा, जिसने शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर सहयोगात्मक और समावेशी शिक्षा तंत्र के निर्माण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com