ग्राफिक एरा भीमताल से देश निर्माण का संकल्प लेकर लौटे कश्मीरी युवा
भीमताल। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वावधान में ग्राफिक एरा परिसर में चल रहे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। छात्रों के लिए खास आकर्षण तब रहा जब कश्मीरी भाषा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीके कौल से संवाद किया। उन्होंने छात्रों के सभी सवालों का उत्साहपूर्वक जवाब दिया। इसके बाद एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड की स्वयं सहायता समूहों, कश्मीरी छात्रों और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कैंपस की सांस्कृतिक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। सभी स्टॉलों पर छात्रों और आगंतुकों की भारी भीड़ रही। जिला युवा अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. योगेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कश्मीरी छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा दी गई शानदार मेजबानी व स्वादिष्ट भोजन की सराहना की। छात्रों ने कश्मीर के पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। परिसर निदेशक प्रो. (कर्नल) एके नायर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डा. कमल घनसाला के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा की। कश्मीरी छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके लिए शुल्क में विशेष छूट की घोषणा की गई। नेहरू युवा केंद्र निदेशक अनिल कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला युवा अधिकारी नैनीताल डॉली तिवेतिया, अविनाश कुमार सिंह, योगेश कुमार, दिवाकर भाटी, हरगोविंद सिंह मेहरा, प्रवेश सिंह बजवाल, अजय सिंह, संजय आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com