काफलीखान क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय
काफलीखान । काफलीखान व इसके आसपास काफी लंबे समय से चोरों का गिरोह सक्रिय होने कारण अनेक चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं । जबकि गत रात्रि चोरों ने काफली के प्रधान राजेंद्र प्रसाद के मकान की छत के लेंटर में रखें10 टीन की चादर चोरी कर ली वही सुभाष प्रसाद व पूरन राम वैल्डिंग शॉप के बाहर रखें लोहे के पाइप व सरिया तथा हरीश सिंह के नवनिर्मित मकान से कुछ सरिया चुरा ले गए । जबकि कुछ दिन पूर्व इसी चौराहे से सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट की बैट्री व दुनाड ग्राम पंचायत के सरयू पंपिंग पेयजल लाइन की 2 किलोमीटर पाइप लाइन उखाड़ कर ले गए । काफली के प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने थाना दनिया में शिकायती पत्र देकर कहा है कि गत रात्रि मेरे मकान के लेंटर से 10 लोहे की चादर चोरी हो गई हैं । जो जलागम विभाग द्वारा ग्राम के गणेश राम के गौशाला निर्माण हेतु दी थी। जिसे चुरा ले गए । क्षेत्र में चोरों का यह गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय है । जो रात्रि के समय उन घरों के ताले तोड़कर चोरी के नियत से जाते हैं जहां पर लोग नहीं रहते हैं । परंतु उन घरों में चोरी हेतु सामान न मिलने से यह चोर रात्रि में पेयजल पाइप लाइन व रोड के किनारे लगे सुरक्षा रेलिंग और लोहे की रेलिंग पाइप उखाड़ रहे हैं । तथा मांग की है कि चोरों के इस गिरोह का पता लगाया जाय। जो लोगों को दहशत हो रही है उससे निदान मिल सके ।तथा भविष्य में यह कोई अप्रिय घटना को अंजाम दें उससे रोका जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com