जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक फैसला : अजय भट्ट

खबर शेयर करें

नैनीताल/उधम सिंह नगर, 23 सितंबर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए जीएसटी दरों में कमी को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय आम उपभोक्ता, छोटे व्यापारियों और उद्योगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

आम जनता को सीधी राहत

अजय भट्ट ने कहा कि सरकार ने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाकर महंगाई से जूझ रही जनता को राहत दी है। अब पैकेज्ड फूड, साबुन-शैम्पू, डेयरी उत्पाद सस्ते होंगे, जबकि जीवन-रक्षक दवाएँ और स्टेशनरी पूरी तरह जीएसटी मुक्त कर दी गई हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नन्ही परी हत्याकांड: आरोपी की पैरवी करने वाली वकील को धमकियों पर हाईकोर्ट सख्त

व्यापार और उद्योग को लाभ

उन्होंने बताया कि इस निर्णय से छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए टैक्स स्ट्रक्चर सरल होगा। उत्पादन लागत घटने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधान संगठन की बैठक में वरिष्ठ प्रधानों का सम्मान - नई कार्यकारिणी में कई प्रधान शामिल

उत्तराखंड को विशेष फायदा

अजय भट्ट ने कहा कि पर्वतीय राज्यों विशेषकर उत्तराखंड में छोटे कारोबार, होटल, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन उद्योग को इस फैसले से विशेष लाभ होगा। कर दरों में कमी से स्थानीय उत्पाद प्रतिस्पर्धी बनेंगे और स्वदेशी अभियान को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री का संवेदनशील नेतृत्व

भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रहे हैं। जीएसटी दरों में यह कमी उनकी संवेदनशीलता और “सबका साथ, सबका विकास” की नीति का जीवंत उदाहरण है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भतरौंजखान में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार -सदर बाजार में चलाता था आयुर्वेदिक दवाखाना

सांसद का वक्तव्य

“मैं हृदय से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी दरों में बदलाव न केवल आम जनता के लिए राहतकारी है, बल्कि यह भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला कदम भी है। उत्तराखंड जैसे राज्य को इससे विशेष लाभ मिलेगा, जहां छोटे व्यापारी, कारीगर और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग लंबे समय से राहत की प्रतीक्षा कर रहे थे।”

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119