फसलों की दवाओं पर जीएसटी की दर घटाए सरकार : उपाध्याय
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने बीते 8 दिन से कोहरे के कारण किसानों को होने वाली परेशानी और खेती पर पढ़ने वाली मौसम की मार पर कहा कि कोहरा लगातार कई दिनों तक छाया रहने और हवा में ज्यादा नमीं से सरसों, सिगरी, आलू, धनिया आदि फसलों को नुकसान हो सकता है। क्योंकि इन फसलों में चेपा कीट व रतवा रोग, मटर में सफेद चूर्ण रोग, आलू में झुलसा रोग बढ़ने की संभावना हो जाती है।
कोहरा होने के कारण मधुमक्खियां फसलों पर नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके कारण सरसों, मटर, सिगरी आदि फसलों में परागण ठीक से नहीं हो पाता है। इससे फलियों में दाने कम बनते हैं। ज्यादा दिनों तक कोहरा पड़ने से फसलों व पौधों की प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया बाधित होने लगती है, जिससे फसलों में हल्का पीलापन, कमजोर, कीट व रोग बढ़ने से उत्पादन पर भी असर पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। जिससे फसलों को अधिक दवाओं की जरूरत पड़ती है। सरकार को चाहिए कि दवाओं पर जी एस टी की दर को घटाकर 8% किया जाना चाहिए। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com