कुसुमखेड़ा किराए के मकान में बन रही थी गुलाब ब्रांड की नकली शराब -जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। आबकारी विभाग की टीम ने हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा में किराए के मकान में भारी मात्रा में नकली देशी शराब गुलाब ब्रांड के जखीरे के साथ एक धर दबोचा है। एसटीएफ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ। तस्कर की पहचान विशाल मंडल (42) पुत्र वीरेंद्र मंडल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं के रूप में हुई। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इससे पहले भी तस्कर विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में नकली शराब बनाने व तस्करी के छह मुकदमें भी दर्ज हैं।
शहर में नकली शराब का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। हरीपुर नायक कुसुमखेड़ा में किराए के मकान में तस्कर बड़े सफाई से नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे और इसका पता आस-पड़ोस के लोगों तक को नहीं लगा। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एसटीएफ और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से हरीपुर नायक कुसुमखेड़ा स्थित किराए के मकान में औचक छापा मारा। यहां कार्रवाई के दौरान 7 पेटी नकली शराब गुलाब ब्रांड बरामद हुई। साथ ही शराब बनाने की सामाग्री भी मिली। टीम ने विशाल मंडल (42) पुत्र वीरेंद्र मंडल निवासी बुध बाजार लालकुआं, हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरीपुर नायक कुसुमखेड़ा में शराब तस्कर किराए के मकान में रहकर नकली शराब बना रहे थे और पूरी सावधानी के साथ शराब बनाई जा रही थी ताकि आसपास किसी को भी शराब की महक के बारे में पता ना चल सके।
मुखबिर की सूचना पर आज शराब तस्कर को 7 पेटी देशी नकली गुलाब ब्रांड से साथ पकड़ा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तस्कर वीरेंद्र मंडल तैयार नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र के रेस्टोरेंट व होटलों में सप्लाई करता था। नकली शराब को बनाने के लिए वह सामग्री यूपी के एक व्यक्ति से लाता था। उस व्यक्ति के भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। नकली शराब के सरगना विशाल मंडल के खिलाफ थान काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं और आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com