19 वर्षीय युवती को गुलदार ने किया घायल

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट। तहसील मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर तुनाड गांव में 19 वर्षीय बालिका को गुलदार ने किया घायल । प्राप्त जानकारी के अनुसार तुनाड निवासी 19 वर्षीय  तनुजा पुत्री राजेंद्र सिंह लगभग रात्रि 11:00 बजे अपनी मां के साथ आंगन में ही बाथरूम गई थी अचानक गुलदार ने झपट्टा मार के बालिका को घायल कर दिया मां के शोर मचाने तथा पास में पडी सरिया से हमला करने पर गुलदार बालिका को छोड़कर चला गया शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तत्काल बालिका को सी एच सी गंगोलीहाट लाये  प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टर ने बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

परिजन 2:00 बजे घायल बालिका को 108 एम्बुलेंस से लेकर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ चले गए जहां घायल बालिका का उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व 10:00 बजे उक्त गुलदार द्वारा गाव के ही मोहन सिंह के गोठ के दरवाजे  खोलने का प्रयास किया गया तथा 10.55 पर जीवन सिंह के गोठ के दरवाजे खोलने का प्रयास किया गया। उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है ।  ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी 5 किलोमीटर दूर  कोठेरा गांव में कुछ माह पूर्व गुलदार ने एक बालक को निवाला बना लिया था तथा 2 सप्ताह पूर्व कोठेरा गाव के एक बुजुर्ग  डिगर सिंह को घायल कर दिया था तथा एक सप्ताह  पूर्व ही तुनाड गांव के गोविंद सिंह की दो बकरियां जंगल चरने गई थी मार दी थी। इससे पूर्व तुनाड गांव के शमशेर सिंह एवम आनंद सिंह तथा उससे लगे बेलूरी गांव के दिनेश सिंह, हेमंत सिंह तथा हरीश सिंह की बकरियों को भी निवाला बन चुका है ग्रामीणों ने वन विभाग से उक्त गुलजार को पकड़े जाने की मांग की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सराहनीय...सहायक पुलिस आयुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की मुस्तैदी जांची -देर रात सड़कों पर अकेली निकलीं 112 पर फोन कर मांगी मदद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119