हल्द्वानी-बीएससी की छात्रा 14 दिन से लापता, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। आनन्दपुरम क्षेत्र से बीएससी की छात्रा 14 दिन से लापता है। परिजनों ने किच्छा निवासी युवक से बेटी को खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। लालपुर किच्छा निवासी अमोद कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। वह पढ़ाई के लिए आनन्दपुरम कलावती कॉलोनी में किराए के कमरे में रहती है।
14 नवंबर को वह हल्द्वानी से घर के लिए निकली थी। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। साथी छात्राओं और मकान मालिक से पूछताछ में पता चला कि देवरिया किच्छा निवासी अजय नामक युवक छात्रा को परेशान करता था। कुछ दिन पूर्व उसने छात्रा का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था। पिता ने युवक से बेटी को जान का खतरा बताते हुए जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा की तलाश की जा रही है। जल्द उसे तलाश लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

माल गांव में वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ कैद, दूसरा भी हो सकता है आक्रामक
दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी -हार्ट फेल से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़