हल्द्वानी…अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग पर प्राधिकरण बेहद सख्त, प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग पर प्राधिकरण बेहद सख्त नजर आ रहा है। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से हो रही प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही की गई है । जिससे प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा आज कई अवैध प्लाटिंग पर की कार्रवाई

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास

1- गौजाजाली विचली, तहसील हल्द्वानी, जिला नैनीताल में मोहन चन्द्र पुत्र स्व0 हरीदत्त, भुवन चन्द्र पुत्र स्व0 हरीदत्त, गोपाल दत्त पुत्र स्व0 हरीदत्त एवं सतीश चन्द्र दानी पुत्र स्व0 हरीदत्त द्वारा खाता खतौनी संख्या 00310 के खसरा नं0- 70 मि0 रकबा 0.0790 हे0, 74 मि0 रकबा 0.1830 हे0, 138 मि0 रकबा 0.0760 हे0, 141 मि0 रकबा 0.0660 हे0, 137 मि0 रकबा 0.0700 हे0 145 मि0 रकबा 0.0440 हे०, 183 मिo रकबा 0.0790 हे0, 185 मि0 रकबा 0.0380 हे0, 186 मि0 रकबा 0.2210 हे0, 354 मि0 रकबा 0.0570 हे0, 355 मि0 रकबा 0.0540 हे0, 356 मि0 रकबा 0.0570 हे0, 357 मि0 रकबा 0.0510 हे0, 358 मि0 रकबा 0.0510 हे0, 133/422 मि0 रकबा 0.7270 हे०, 184 मिo 0.1770 एवं 70/420 मि0 रकबा 0.1580 हे0 कुल रकबा 3.2090 हे0 भूमि में अवैध रूप से स्थल विकास/प्लॉटिंग का कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में वाद योजित करते हुए रजिस्ट्रार हल्द्वानी को उक्त भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाये जाने हेतु पत्राचार किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119