हल्द्वानी : डेढ़ हजार से अधिक टैक्सियों का संचालन बंद
हल्द्वानी। फिटनेस सेंटर के काम को निजी हाथों में देने के विरोध में कुमाऊंभर के टैक्सी चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है। शनिवार को हल्द्वानी के सभी टैक्सी स्टैंड से करीब डेढ़ हजार टैक्सी-मैक्सी वाहनों का संचालन ठप रहा। जिसके चलते सुबह से ही यात्री बड़ी संख्या में रोडवेज स्टेशन और केएमओयू स्टेशन पर खड़े दिखाई दिए।
बसों का संचालन पहाड़ों की तरफ लगातार जारी है। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंडल में करीब 35000 हजार टैक्सी-मैक्सी वाहनों के मालिक-चालक हड़ताल पर हैं। मांग न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। भोटियापड़ाव टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि 200 से अधिक व काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन पांडे ने बताया कि 250 टैक्सियों का संचालन प्रभावित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com