हल्द्वानी सड़क हादसा : बस और टाटा मैजिक की जोरदार टक्कर, 12 लोग गंभीर घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के गन्ना सेंटर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यूपी रोडवेज मुरादाबाद डिपो की बस और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यूपी रोडवेज की बस (संख्या UP 78 KT 4869) सवारियां लेकर हल्द्वानी से रामपुर की ओर जा रही थी, जबकि टाटा मैजिक (UK 04 EA 5242) रुद्रपुर से सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रही थी। बताया गया कि गन्ना सेंटर के पास ओवरटेक करने की कोशिश में टाटा मैजिक सामने से आ रही बस से जा टकराई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वीरशिवा स्कूल चौखुटिया मासी में स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई

हादसे में टाटा मैजिक में सवार कुंती देवी (55), विंदास (32), ललिता पांडे (26), बुद्धि सेन (40), बबलू मौर्या (19), सरोज (32), गायत्री आर्या (22), सरिता आर्या (23), मीना (31), मनीष (11), दिव्यांशी (2) और चालक चिरनजीत (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओडिशा की युवती हत्याकांड मामला: आरोपी अमित जेल भेजा, सुमित अब भी फरार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस का आगे का शीशा टूट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर नौ लाख 58 हजार तीन सौ अस्सी रुपये ठगे

टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119