हल्द्वानी : 21 जुलाई से शुरू होगी बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा -हाईवे पर किसी भी स्थिति में नहीं दी जाएगी ई-रिक्शा चलाने की अनुमति

हल्द्वानी। शहर में बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा 21 जुलाई से शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग के अनुसार यह सेवा हल्द्वानी के छह प्रमुख रूटों रानीबाग, मुखानी, टीपी नगर, लामाचौड़, कालाढूंगी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर संचालित की जाएगी। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना को 18 मार्च को काठगोदाम सर्किट हाउस में हुई क्षेत्राीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में मंजूरी दी गई थी।
बैठक की अध्यक्षता आयुक्त दीपक रावत ने की थी। प्रारंभ में योजना के अंतर्गत केवल नई बसों को परमिट देने की शर्त थी, लेकिन आवेदकों की कम संख्या को देखते हुए इसमें शिथिलता दी गई है। अब तकनीकी जांच के बाद पुरानी बसों को भी परमिट जारी किए जाएंगे। हर रूट पर चलने वाली बसों की पहचान अलग-अलग रंग की पट्टियों ग्रीन लाइन, ब्लू लाइन और येलो लाइन से होगी, जिससे यात्रियों को रूट की पहचान करने में आसानी होगी।
बस सेवा का समय गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक और सर्दियों में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। मांग के अनुसार भविष्य में सेवा की समय-सारणी में संशोधन किया जा सकता है। किराया आरटीए द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही लिया जाएगा। आरटीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि सिटी बस सेवा के सुचारू संचालन के लिए ई-रिक्शा के संचालन को नियंत्रित किया जाएगा। ई-रिक्शा को रूट और समय के अनुसार समायोजित किया जाएगा ताकि वे सिटी बस सेवा में बाधा न बनें। इसके अलावा हाईवे पर किसी भी स्थिति में ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com