मंगी लियूलो भौजी में साली को हाथ

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट के राजेंद्र प्रसाद के पहाड़ी गीत यूट्यूब में धमाल मचा रहे हैं-
अपनी संस्कृति को बचाने के लिए राजू लगातार प्रयासरत हैं-
अब तक 12 गीत गा चुके हैं राजू-

हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट के ग्राम बलीगांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू के पहाड़ी गीत इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं वही उनके द्वारा गाए गीत पहाड़ की बारातो में डीजे में भी खूब पसंद किए जा रहे हैं । राजेंद्र का जन्म पूर्व सैनिक हरि राम के घर में हुआ । राजू अब तक 12 गीत गा चुके हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं राजू के कंठ से अब तक* घर वाली ले पैसा फैशन में उड़ाया* ,आब छूटो तेरो मेरो साथ, मंगी लियूलो भौजी में साली को हाथ* सहित न्योली पहाड़ी संगीत में अपने गले का जादू बिखेरकर पहाड़ की संस्कृति को बखूबी बचाने का कार्य किया है ।

राजू के गीत मेरी नारिगें दाणी*बरातों में धूम मचा रही है खासकर महिलाओं में इस गीत की डिमांड अधिक देखी जा रही है ।राजू कहते हैं कि पहाड़ की संस्कृति को बचाए रखने के लिए उनका यह प्रयास जारी रहेगा । वही ये आकाशवाणी अल्मोड़ा से भी कई गीत प्रस्तुत कर चुके हैं ।अभी तक इनके 12 गीत यूट्यूब पर लॉन्च हो चुके हैं । पहाड़ के इन होनहार पहाड़ी कलाकारों को सरकार ने प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि पहाड़ की संस्कृति जीवित रह सके ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119